Popular Posts

गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

चाँद और तुम

चाँद का तिरछापन

खटकता नहीं है अब

बेध जाता है कही गहरा ...

...........कैसे

स्थिर नहीं रख पाता

चाँद अपनी गोलाई ...?

और

तुम चुपचाप

रख देती अपना हृदय

उस ताक पर

जहां कभी

चिराग जला करते थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें