Popular Posts

सोमवार, 6 जून 2011

आसमां में कोई पेड़ नहीं उगता

आसमां में
कोई पेड़ नही उगता

वरना
वहां भी होती एक चिड़ियाँ
दिनों बाद गिरी पत्तियों से
गढ़ती घोसला

दूर से आता कोई नागरिक
बना लेता फैली जड़ो को
अपना बिछावन
वहां भी होता एक बसंत
और कोयल की कुक
भले ही न होता
कोई फुल या फल कभी
अदद एक पेड़ होता

लेकिन नही होता
कुछ भी
उलट इस पृथ्वी की उर्वरता के
की
आसमां में एक पेड़ होता ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें